उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां भगतपुर इलाके में सम्पति विवाद के चलते हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. आरोपी चाचा ने अपने भतीजे और उसकी पत्नी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर डीआईजी, एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है.
दरअसल रविवार यानि आज सुबह की है. भगतपुर के परसपुरा के रहने वाले वरुण उर्फ गोलू और उसकी पत्नी बबिता की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गोलू के चाचा प्रशांत ठाकुर ने अंजाम दिया. मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज ने बताया कि मृतक वरुण स्थानीय शुगर मिल में काम करता था. जानकारी के अनुसार, वरुण से परिजनों का पुराना सम्प्पति विवाद चल रहा था. इसी विवाद में संभवत: आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. लेकिन, कुछ देर बाद खुद ताने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
घटना के बाद परसपुरा में सन्नाटा पसर गया है. मोहल्ले के लोग इस घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं, मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी. मृतक के परिजन ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने भी पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है. पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.
घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो लोगों की हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर गई और शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
32