मझौलिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मझौलिया इकाई का गठन शुक्रवार किया गया। प्रखंड संयोजक पद के लिए उत्कर्ष मिश्रा, प्रखंड सह संयोजक पद के लिए राजीव कुमार एसएफडी प्रमुख पद के लिए अमित राज , सहायक प्रमुख पद के लिए सुजीत कुमार, एसएफएस प्रमुख पद के लिए अंकु कुमार सहायक प्रमुख कुंदन कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष पद के लिए अखिलेश कुशवाहा, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए रवि कुमार, प्रखंड सोशल मीडिया प्रमुख राज कश्यप सह मीडिया प्रभारी राधेश्याम कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य केलिए प्रद्युम्न कुमार, जीतू गुप्ता, पिंटू कुमार, राजीव कुमार, अंकु पटेल, राजीव कुमार आदि का चयन किया गया। मौके पर उत्कर्ष उपाध्याय, आकर्षित कुमार, श्याम कुमार, राकेश सर, तेजप्रताप पटेल, जीतू कुमार, संदीप कुमार, मनदीप पटेल, जुगनू ओझा, फैयाज़ आदि उपस्थित रहे।
35