मझौलिया।जूथालाल संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण स्थित भवानी मंडप मझौलिया चौक से बैंड बाजा के साथ श्रद्धालुओं ने भवानी मंडप से बाबू क्वार्टर तक डोली यात्रा निकाली।बाबू क्वार्टर में बेल पूजा के बाद निमंत्रण का रश्म किया गया।माताका जयकारा लगा।आतिशबाजी हुई।मौके पर पूजा समिति के सचिव अनिल सिंह,रंजन कुमार पटेल,किरण देवी,अजित सिंह,गोलू श्रीवास्तव,मंजीत श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव पप्पु सिंह,राहुल सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
मझौलिया गांव में बेल निमंत्रण के पूर्व माँ भवानी के सातों रूपों को दर्शाते हुए बाल कलाकारों ने मनमोहक झांकी निकाली। झांकी माईस्थान मझौलिया से निकलकर रैलवे गुमटी तक गया।झांकी में जुलूस के दौरान बच्चे,बूढ़े,जवान,महिलाये और बालिकाए शामिल रही।जयमातादी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा।माई स्थान के पुजारी आचार्य मनोज कुमार पांडेय व यजमान मुकेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इस स्थान पर सबकी मुरादे पूरी होती है।यही कारण है कि यहां सालो भर इस स्थान पर आध्यत्मिक उत्सव होते रहता है।यहां बेल निमंत्रण में भारी भीड़ उमड़ी।बेल निमंत्रण समारोह को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधि सुरेंद्र साह,अजय सिंह,राजकुमात सिंहसुनील साहगुलशन कुमार अशोक कुमार का नाम प्रमुख है।
27