सिद्धू कान्हु मैदान में एतिहासिक व भव्य होगा रावण दहण समारोह

3 Min Read
  • अध्यक्ष रोशन चौधरी और समिति के पदाधिकारी ने लिया पुतला निर्माण का जायजा
रांची :सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति  रामगढ़ की बैठक अध्यक्ष रौशन लाल चौधरी की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुई । इस बैठक में रावण दहन समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई । और रावण दहन समारोह के लिए बनाए जा रहे विशाल पुतलो का जायजा भी लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के शुभ अवसर पर रामगढ़ जिला का सबसे बड़ा मुख्य और भव्य रावण दहण समारोह आगामी 24 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) को सिद्धू कान्हू जिला मैदान, बाजार टांड में संध्या 4:00 बजे सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण के अलावे कुम्भकर्ण, मेघनाद के विशाल पुतले दहण किये जायेंगे ।
गया (बिहार) से आये कारीगरों के द्वारा रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाध के विशाल पुतले बनाये जा रहे हैं । कारीगरों द्वारा दिन-रात एक कर सभी पुतलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इस वर्ष रावण 100 फीट, कुम्भकर्ण 80 फीट व मेघनाद 70 फीट का होगा । कार्यक्रम के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र आतिशबाजों की आतिशबाजी रहेगी । रावण दहन समारोह में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन भी जोकरों के समूह द्वारा किया जायगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह सांसद गिरीडीह श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी होंगे । विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपायुक्त श्री चंदन कुमार, आरक्षी अधीक्षक श्री पियुष पाण्डेय होंगे । जबकि आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक श्री शंकर चौधरी व हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि श्री रंणजय कुमार होंगे ।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री रोशन लाल चौधरी, सचिव महावीर अग्रवाल, मुख्य संरक्षक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री योगेश बेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार महतो छोटू सिंह, (पूर्व उपाध्यक्ष), श्री विमल बुधिया  संरक्षक अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष राजेश गोयनका, उपाध्यक्ष गंगा भगत, रविन्द्र सिंह (बिट्टी), धर्मेंद साव (भोपाली), सह सचिव दिनेश शर्मा, दिनेश स्टील,
अभिमन्यु कुशवाहा, पिंकू चौधरी, अनुज मित्तल, राकेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार, बबलू मोदी, बिरु सिंह, कैलाश रजक, पप्पू जस्सल, धीरज साव, विभन सिंह, विक्की कुमार, आनंद कुशवाहा, करमजीत सिंह जग्गी, मनीष गोयल, पंकज वर्णवाल, नीरज मण्डल, संतोष कुमार, मुन्ना प्रसाद, इन्द्रपाल सिंह सैनी, कुलदीप वर्मा, शक्ति बाबा के अलावा समिति के सदस्य दीपक साव, संदीप महतो, लालू शर्मा, उत्तम पासवान, दीपू गुप्ता, जीतू साव, रोहित सोनी, आदि दिन-रात लगे हुए हैं ।
41
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *