बिहार के कटिहार जिले में पिछले महीने सनीखेज मामला सामने आया था. जो कि रेल मंडल से जुड़े बनमनखी रेल थाने का था. जहां 15 सितंबर को रेलवे ट्रैक में अज्ञात शव मिला था. वहीं, अब उस शव की पहचान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी गांव के गुलसागर ऋषि देव के रूप में हुई है. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड को सुलझा लिया है. पुलिस को 15 सितंबर को बनमनखी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला था. पुलिस को पहली नजर में ही लग गया था कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है.
किसी ने हत्या कर इसे आत्महत्या के रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कई सबूतों के सहारे पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने खुलासा कर बताया कि युवक की हत्या सिर के पीछे वार कर की गई थी. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया था.
3 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो इस हत्याकांड का सुराग मिल गया. पुलिस को पता चला गुलसागर की पत्नी प्रीति देवी और पंकज कुमार नामक एक युवक के बीच अवैध संबंध हैं. दोनों नहीं प्लानिंग करके गुलसागर को मौत के घाट उतारा गया. पुलिस को यह भी पता चला कि 3 साल पहले गुलसागर और प्रीति की शादी हुई थी. दोनों से कोई बच्चा नहीं है.
पुलिस को ये भी पता लगा जानकीनगर में एक प्लाई फैक्ट्री मैं काम करने के दौरान प्रीति और पंकज में प्यार हो गया था. फिर क्या था पहले से शादीशुदा दोनो प्रेमी-प्रेमिका ने इस अवैध रिश्ता में हर हद को पार करने की चाहत में गुलसागर को मौत की घाट उतार दिया. फिलहाल दोनों पुलिस के गिरफ्त में है. एक-दूसरे को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
कटिहार रेल मंडल एसएसपी डॉक्टर संजय भारती ने कहा कि हत्याकांड से पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की गई. कटिहार रेल पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
29