बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में बेखौफ बोलेरो सावर अपराधियों ने राइस मिल कर्मी को गोली मार कर करीब 27 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
वही गोली लगने से एक कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा रहा है.
आपको बता दे कि यह घटना रामगढ़बा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिवशक्ति राइस मिल के पास की है. सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी ,रक्सौल डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच करवाई में जुटी है .घटना रविवार देर रात्रि की बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवशक्ति राइस मिल का अकाउंटेंट दिलीप सिंह और ड्राइवर सुरेश कुशवाहा राइस मिल का लहना वसूल कर मिल पर लौट रहा था, इसी बीच बिना नंबर के बोलेरे सवार पांच छह की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने लहना का पैसा ले कर आ रहे दोनो कर्मी के गाड़ी को मिल के पास सड़क पर आगे से बोलेरो से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी , दोनो आगे की सीट पर बैठे थे, इस लिए गोली दोनो के सीने में लगी, उसके बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर बैग में रखे करीब 27 लाख रुपए लेकर फरार हो गए
.
वही अपराधियों के जाने के बाद वहा भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिसके बाद दोनो को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहा के डॉक्टर ने दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया, वही सुरेश का इलाज चल रहा है.
वही घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी, रक्सौल डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी है. पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है.