अशोक वर्मा
मोतिहारी : संविधान- लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी सरकार को सत्ता और समाज से बाहर करने की जिम्मेवारी सच्चे देशवासियो के ऊपर आई है : माले
जहां जो गरीब बसे है, का सर्वे कराकर नया वास आवास कानून बनाने की सरकार से मांग, खेग्रामस
आज तिनकोनी- टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में खेत व ग्रामीण मजदूरों का अंचल स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन अतिउल्लाह मियां के अध्यक्षा एवं उपेंद्र सहनी के संचालन में संपन्न हुई!
7-8नवंबर 2023को बापूसभागार बेतिया में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का 7वा बिहार राज्य सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भागीदारी सहित हर तरह के सहयोग करने की संकल्प लिया गया!
कन्वेंशन को संबोधित करने वालो मे प्रभुदेव यादव जिला सचिव भाकपा माले, अंचल सचिव रूपलाल शर्मा और सरपंच मनोज कुमार सिंह,रगबीर राम, मूनी राम, राजकुमार शर्मा, विरेन्द्र यादव, जोखू माझी शामिल हैं!
46