मझौलिया। शनिवार के अपराह्न थाना परिसरमें आयोजित शांति कमेटी की बैठक में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पर जनप्रतिनिधियों से राय सुमारी की गयी।विभिन्न पंचायतों से आये पंचायत प्रतिनिधियो ने अपने अपने क्षेत्रों में होनेवाले दुर्गापूजा पंडाल एवम वहाँ आयोजित होनेवाले धार्मिक कार्यक्रमो की जानकारी दी।शांति समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसएचओ अभय कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा पंडाल तथा जुलूस में कोई भी व्यक्ति नशा का सेवन नही करें।उतेजक नारा नही लगाये जाये।जुलूस के दौरान धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग बिल्कुल नही किया जाये।जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिवंध रहेगा।जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति चेहरा ढक कर नही चलेगा।हथियार के लाइसेन्स धारियो को मांगने पर लाइसेंस दिखाना होगा।उपरोक्त मामलो पर आमसहमति बनी।मौके पर प्रतिनिधियों में हरिलालयादव,मोहन गुप्ता,सोहन साह,शिवशंकर यादव,सौदागर साह,एक बालीराम,मो.मुस्ताक,बिपिन साह,फिरोज अहमद,आशीष भठ्ठ,सत्यप्रकाश ,मझौलिया भवानी मंडप के सचिव अनिल सिंह,गोलू श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
26