सामाजिक मूददो के निराकरण मे मुखिया की भूमिका पर उनमूखी कार्यशाला आयोजित

2 Min Read
अशोक
मोतिहारी : स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों से जुड़ाव हेतु ग्राम पंचायत  के मुखियागण का उन्मुखी  कार्यशाला का आयोजन
पंचायत स्तर कर बुनियादी ढांचा विकास के साथ -साथ स्वास्थ्य एवम् सामाजिक मुद्दों का निराकरण में माननीय मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर हुआ।
 9 अक्टूबर 2023 को स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज संस्था (C3) के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली, पिपराकोठी और बंजारिया प्रखंड के सभी माननीय मुखियागण का एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र, मोतिहारी सदर, पूर्वी चंपारण में किया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन  अंजनी कुमार, सिविल सर्जन, विश्व मोहन प्रताप, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ० श्रावण पासवान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,  नंदन झा, डीसीएम, , संध्या कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक आदित्य राज जिला समन्वयक सी थ्री, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम सभी मुख्य अथितियो का स्वागत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  के द्वारा  किया गया।
  सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत के मुखिया गण का स्वास्थ्य से जुड़ाव होना बेहद ही आवश्यक है ताकि वह जमीनी समस्याओं का निदान विकसित हो एवं  बेहतर तरीके से कार्य सक्षम हो सके।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  ने मुखियागणों से अपील किया कि वे लोक निर्माण के साथ साथ स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर भी अभिरुचि बढ़ाएं , ताकि इससे जुड़े मुद्दों में बेहतरी लाते हुए सतत विकास लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एवं प्रभाव को जानने के लिए प्रशिक्षण पूर्व/पश्चात एक मूल्यांकन भी किया गया, जिसके परिणाम में यह पाया गया कि मुखिया गणों की जानकारियों में उन्मुखीकरण पश्चात अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के प्रशिक्षक अमित कुमार और राजेश रंजन का बहुमूल्य योगदान रहा रहा
32
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *