एक शाम डा० शकील अहमद मोईन के नाम

4 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : बगहा निवासी राष्ट्रीय स्तर के  मशहूर शायर/शख्सियत डा. शकील मोईन का शानदार “जश्न ए डा.शकील मोईन”का कुशीनगर मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया कार्यक्रम से लौट के बाद  डा०शकील मोईन ने बताया कि बुद्ध की धरती कुशीनगर से मिले  प्यार और सम्मान  का मै ऋणि हो गया। महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर , उत्तर प्रदेश मे
बीती शाम कसिया कुशीनगर  के मशहूर शिक्षा केंद्र के हाल में एक जश्न देश के नामचीन शायर, भाषाई सौहार्द के प्रतीक , उर्दू मूवमेंट के चेयरमैन डॉ शकील अहमद मोईन साहब के नाम से मनाया गया
डॉ शकील ने कहा कि बड़ा शख्स वही है जो अपने पास बैठे किसी शख्स को छोटा न महसूस होने दे…
 डा शकील मोईन साहब के साथ गये एक शायर ने बताया कि डा०शकील साहब शख्सियत का आकर्षण था कि  बस्ती,गोरखपुर ,देवरिया , पड़रौना, हाटा,कप्तानगंज, लक्ष्मीपुर, के अलावा सुदूर इलाकों से काफी संख्या मे शायरी के शौकीन आकर  शिरकत की.और उनकी शायरी पर लगातार दाद देते रहे।
कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया था…प्रथम सत्र में डा शकील मोईन की शख्सियत और उनके कृतित्व पर तमाम विद्वानों ने सारगर्भित चर्चा की जिसे हाल में उपस्थित तमाम लोग बहुत ध्यान से सुनते रहे…
दूसरे सत्र में शायरी/कविता का शानदार दौर घंटो तक चलता रहा.।
देर रात तक डा शकील मोईन साहब के चाहने वालों का तांता कुशीनगर ज़िले के बड़े और  मशहूर होटल पथिक निवास में लगा रहा l उनसे मिलने वालों में अदब के लोगों के अलावा तमाम आस पास के ज़िलों के बिजनेसमैन भी शामिल रहे…
जश्न ए डा शकील मोईन की सदारत वरिष्ठ कवि आर डी एन श्रीवास्तव ने की, मुख्य अतिथि की भूमिका में साहब ए जश्न डा शकील मोईन साहब की शख्सियत रही…l
 विशिष्ट अतिथि  कुशीनगरसमाचार के फाउंडर एंकर  डीके पांडे थे ,विशिष्ट अतिथि मशहूर शायर और संचालक  साहब और मोमिन अंसार सभा के जिला प्रभारी मोइनुद्दीन साहब रहे …
 कप्तानगंज से मशहूर शायर डॉक्टर इम्तियाज समर साहब एवं डॉक्टर आरसी बस्तवी थे।  तरन्नुम के शायर नूरुद्दीन इदरीश साहब की भी शिरकत रही और साझा मेहनतें भी शामिल रहीं…गोरखपुर से इस प्रोग्राम में आने वाले शानदार व्यक्तित्व के शायर प्रदीप मिश्रा ने कई उम्दा शेर सुनाएं ।
दो बेहतरीन और बड़े संचालक जनाब मजबुल्लाह राही  साहब और राजकुमार भट्ट साहब रहे।
बड़े भाई आकाश महेश्वरी संतोष संगम रूबी सत्येंद्र कुमार  के साथ साथ दोहा सम्राट की उपाधि रखने वाले शायर एडवोकेट कृष्ण श्रीवास्तव जी का काव्यपाठ कमाल रहा।
 श्रोताओं की फहरिस्त भी बहुत अच्छी  रही जिसमें श्रोता संघ के सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी  पत्रकार आफताब आलम  साहब के साथ साथ बेसिक में शिक्षक और साहबे किताब कवि जनाब अशोक गुप्त ‘नवीन’ भईया का नाम काबिले ज़िक्र है।
जश्न ए शकील मोईन का समापन  हुनर में माहिर और बेहतरीन शख्सियत संचालिका फौजिया परवीन साहिबा ने किया…
कुल मिलाकर दिन यादगार बनाने में सबका सहयोग रहा ….
उनका जो काम है वो अहले सियासत जानें
अपना पैग़ाम मुहब्बत है जहां तक पहुंचे
कार्यक्रम में डॉक्टर शकील मोइन को चादर सम्मान का चादर ओढाया गया।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *