बहन से लव मैरिज करने पर साले ने जीजा को गोलियों से भूना, 6 महीने पहले की थी शादी

4 Min Read

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में गोलीबारी की वारदात सामने आई है. जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बहन से लव मैरिज शादी को लेकर नाराज साले ने दुकान में बैठे जीजा पर फायरिंग कर दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में हुए विवाह के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में 5 दिनों के अंदर ये दूसरी हत्या का मामला है.

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से बातचीत की. एसपी ने पुलिस टीम को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिया है.

दरअसल, शनिवार को तालबेहट में बेखोफ एक दबंग ने दिनदहाड़े बेखौफ होकर कई राउंड फायरिंग कर दी. इसमें तालबेहट निवासी दो युवकों को गोली लग गई. इसमें शिवम नाम के एक युवक के सीने में गोली जा धंसी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है दोनों युवक दुकान पर बैठे हुए थे. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ओर मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

तालबेहट में हुई इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार छवि कंप्यूटर के संचालक व दुकान पर काम करने बाले युवक को गोली लग गई. जिससे दुकान पर काम करने वाले 24 वर्षीय शिवम राठौर की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी में दुकान संचालक मानवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर रुप से घायल होने के चलते झांसी हायर के अस्पताल में रेफर किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक ने 6 माह पहले ग्राम चकलालौन की लड़की से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजन युवक से रंजिश रखते थे. जिसके चलते गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है.

गोलीबारी की इस घटना को संज्ञान में लेते हुए झांसी के डीआईजी जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद परिजनों से बात कर कहा कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा. आरोपी को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

55
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *