गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार के पास पुलिस की टीम शनिवार की सुबह वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस की टीम को देखकर एक बाइक पर सवार दो शराब तस्कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवार शराब तस्कर दीवार से जाकर टकरा गए। इस दौरान दोनों जख्मी हो गए।
उनके पास से पुलिस ने करीब 22 लीटर शराब बरामद कर दोनों को जख्मी हालत में थाने लेकर आई। जिसके बाद दोनों आरोपियों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद पुलिस दोनों को कटेया पीएचसी में इलाज के लिए लेकर पुलिस पहुंची। यहां एक शराब तस्कर की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस पर पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए थाना पर जमकर हंगामा किया।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुशवाहा व दुखी मिश्रा निवासी राजन कुशवाहा शराब की खेप लेकर यूपी से कटेया की तरफ जा रहा था। इसी बीच पंचदेवरी बाजार के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शनिवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में देखकर रोकने का इशारा किया।
शराब लिए दोनों शराब तस्कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को देखकर दोनों शराब तस्कर भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक एक दीवार से जाकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों शराब तस्कर जख्मी हो गए। पुलिस एक बाइक को जब्त करने के साथ ही करीब 22 लीटर शराब को बरामद कर लिया।
पुलिस दोनों जख्मी शराब तस्कर को इलाज के लिए कटेया थाना लेकर पहुंची। यहां एक शराब तस्कर की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस उसे कटेया पीएचसी में लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान शराब तस्कर पंकज कुशवाहा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
38