मुजफ्फरपुर पुलिस की शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सामने आया है। आपको बता दे कि जिले के फकूली ओपी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पटना मुख्य मार्ग स्थित ढोढ़ी नहर पुल के समीप एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फकूली ओपी थाना की पुलिस ने सड़क से डेड बॉडी के कुछ पार्ट को किसी तरह उठाया वही कुछ पार्ट को सड़क किनारे नहर में उठाकर फेंक दिया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है की तीन पुलिस कर्मी सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के डेड बॉडी के पार्ट को नहर में फेंक रहे है। वायरल वीडियो में पुलिस प्रशासन के ऊपर उनके कारनामे को लेकर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं लोगो का कहना है कि जब सब कुछ उठा लिया गया तो पोस्टमार्टम के बदले उक्त मृतक के बॉडी को पुलिस इतनी क्रूरता से नहर में क्यो फेंक दी।
वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में मुजफ्फरपुर पुलिस के तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति निकालकर यह कहा गया है कि 08 अक्टूबर को फकुली ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डेड बॉडी के कुछ पार्ट को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं कुछ बचे पार्ट को उठाकर नहर में परवाह कर दिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है सत्यता पाए जाने पर विधि संवत कार्रवाई होगी।
पुलिस की इस कार्यशैली की किरकिरी पूरे इलाके में हो रही है वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है