भागलपुर के शहरी इलाकों में मोबाइल चैन व बैग झपटमारी के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। झपटमारों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह कभी भी किसी की परवाह किए बगैर खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं।
वहीं, भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में जगह-जगह रात के अंधेरे हो या दिन के उजाले में लगातार रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। बरारी इलाके से एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भाग रहे दो अपराधकर्मियों को इशाकचक थाना पुलिस ने पकड़ लिया। तीन मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराध कर्मियों की पहचान ऋतिक कुमार और बसंत कुमार के रूप में किया है।
भागलपुर जिले में बीते 23 जुलाई को ततारपुर में संगीता मिश्रा से हुई सोने की चैन छिनतई की घटना, 5 अगस्त को मुंदीचक में संजय कुमार की पत्नी से चैन छीना, 6 अगस्त को सैंडीस कंपाउंड के पास एक युवक से मॉर्निंग वॉक के दौरान मोबाइल छीना,9 अगस्त को पीर बाबा चौक के समीप पूजा से मोबाइल छीनतई,11 अगस्त को मुंदीचक की शिक्षिका से चैन की हुई चैन छीनतई,11 अगस्त को मॉर्निंग वॉक के दौरान बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमित कुमार से मोबाइल की छीनतई,बीते सोमवार को सुबह करीब 7 बजे बरारी थाना से चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गले से सोने का चैन उड़ा लिया। 8 सितंबर को एसएम कॉलेज के प्रोफेसर से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन की झपटमारी कर ली थी। 5 सितंबर को सैनडिस कंपाउंड में एक महिला का चैन व मोबाइल झपटमारों ने झपट लिया था।
भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मोबाइल,चैन बैग झपटमारी, लूट और रंगदारी जैसे मामलों को लेकर शहर के कई जगह को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है इन इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो की किसी भी इलाके में पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाएंगे।
48