- घायलों को पुलिस ने भेजा जीएमसीएच बेतिया
- दोनों क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस ने किया जब्त
- दिखा रफ्तार का कहर
मझौलिया।गुरुवार की मध्य रात्रि मझौलिया जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित नानोसती चौक पर मोतिहारी से आ रही बोलोरो एवं मझौलिया से आ रही बोलेरो की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल भरत कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को जीएमसी बेतिया भिजवाया।बताते चले कि सभी घायल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया पंचायत स्थित पूरब टोला निवासी बताए जाते हैं। घायलों की पहचान मजहर आलम के पुत्र साहिल आलम जाहिर अंसारी के पुत्र साहिन अंसारी इदरिश मिया के पुत्र हैदर आलम भदू मियां का पुत्र साजिद मियां गोला मियां का पुत्र सेराज आलम तथा सेराजुल आलम आदि है।घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि काले रंग की ब्लोरो जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर जीरो 9 एच 1822 तथा उजले रग की बोलेरो रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 01 पी जी 2607 है। जो तीब्र गति से नानो सती चौक पर आपस मे जोरदार ढंग से टकरा गए । घायलों को स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने घायल अवस्था में जीएमसी बेतिया भेज दिया। रजिस्ट्रेशन के आधार पर दोनों जप्त वाहनों के मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
48