गोपालगंज सदर अस्पताल के महिला वार्ड में जाने से सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को रोका। इसपर युवक ने गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। गार्ड को थप्पड़ जड़ने के बाद युवक मारपीट करने पर उतारु हो गया। मारपीट के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में मीरगंज थाने के जिगना गांव के निवासी और सुरक्षा गार्ड शिवजी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को उनकी ड्यूटी सदर अस्पताल के महिला वार्ड के गेट पर लगी थी। इस दौरान वह गेट के पास मौजूद थे। इसके बाद एक युवक आया और महिला वार्ड के अंदर घुसने का प्रयास करने लगा।
युवक को जब रोकने का प्रयास किया गया तो वह उलझ गया। इसके बाद जबरन महिला वार्ड में घुसने की कोशिश करने लगा। गार्ड ने जब मना किया तो उसने एक थप्पड़ गार्ड को जड़ दिया। मारपीट की सूचना मिलने के बाद साथी गार्ड भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की।
फिर डायल 112 की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवक को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। युवक जादोपुर थाने के पतहरा गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है।
मामले में गार्ड के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि युवक के परिवार की किसी महिला को प्रसव पीड़ा हुआ था। जिसे महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसी महिला से मिलने के लिए युवक वार्ड में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था।
40