हरदोई में बदमाश बेखौफ, कूड़ा फेंकने निकली डॉक्टर की पत्नी को मारी गोली

3 Min Read

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कूड़ा डालने गईं डॉक्टर की पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली डॉक्टर की पत्नी के कंधे पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं. फायरिंग की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. आन-फानन में डॉक्टर की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फायरिंग की घटना से डॉक्टर का परिवार डरा-सहमा है. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बता दें कि हरपालपुर कस्बे में डॉ. सुरेश चंद्र कनौजिया बस अड्डे के पास एक अपना निजी क्लीनिक संचालित चलाते हैं. उनकी पत्नी का नाम निशा है. निशा मंगलवार देर रात घर के पीछे वाले दरवाजे को खोलकर कूड़ा फेंकने के लिए गई थीं. इसी दौरान रात के अंधेरे में दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया. फायरिंग में गोली उनके कंधे पर लगी. घायल अवस्था में वह तड़पते हुए घर के अंदर पहुंचीं और पति सुरेश चंद्र को पूरी जानकारी दी. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग भी पहुंच गए.

डॉ. सुरेश चंद्र ने बताया कि पत्नी की हालत देख वह काफी घबरा गए थे. आनन-फानन में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी और पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सूचना मिलने सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टर से घटना की जानकारी ली. वहीं फायरिंग की घटना के बाद में हरपालपुर कस्बे में दहशत का माहौल है. पुलिस फरार नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.

हरपालपुर सीओ विनोद द्विवेदी ने बताया कि देर रात डॉक्टर की पत्नी को दो नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारी. घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए. डॉक्टर किसी भी दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं. पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. डॉक्टर की पीड़ित पत्नी से भी बात की गई है. उनकी हालत अभी स्थिर है. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर डॉक्टर ने थाने में तहरीर दी है.

20
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *