मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के नजदीक एक शव मिला है. शव नग्न अवस्था में था. इस हालत में शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. ये शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. जैसे ही पुलिस को शव के मिलने की सूचना मिली तो वो तुरंत गढा गांव पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया.
गढा गांव में नग्न अवस्था में मिले शव की बात करें, तो मृतक के मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. इसके अलावा शव के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी घुसी हुई थी. शव की हालत को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्या करने से पहले उसके साथ किसी ने अप्राकृतिक कृत्य किया हो. पुलिस से मृतक के कपड़े पास के एक खेत से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब वो इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि जिस जगह से अज्ञात शव मिला है, उससे करीब 35 किमी दूर बागेश्वर धाम मंदिर स्थित है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है. यहां उनके दर्शन को दूर-दूर से लोग आते हैं. इस वारदात से पूरे इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया है. 27 अगस्त को बिहार के नालंदा का रहने वाला एक परिवार बागेश्वर धाम पहुंचे थे. लेकिन दरबार हॉल के पास जब वो खड़े थे.
इसी दौरान उनकी बेटी उनसे अलग हो गई थी. बच्ची के माता-पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत मीठा पुलिस थाने में शिकायत की. लेकिन इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. बच्ची का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
27