बिहार में प्रेमिका से मिलने पहुंचे नाबालिग की बेरहमी से पिटाई

3 Min Read

दरभंगा जिले में प्रेमिका से मिलना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया। मिलने गए लड़के के साथ प्रेमिका के परिजनों के द्वारा निर्दयता से मारपीट किया गया। उसे तब तक लाठी, डंडा, फाइट, मुक्का और गंडासा से मारा गया। जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। और तो और उसे उसे पूरी रात तड़पते हुए अपने घर में रखा।

घटना जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुमोल गांव का है। जहां, नाबालिग सरोज यादव तुमोल गांव में प्रेमिका से मिलने गया था। जिसके साथ लड़की के घर वालों ने निर्दयता से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग सरोज यादव पिता स्वर्गीय यदुनंदन यादव जौघट्टा थाना अलीनगर निवासी है।

इस मामले में लड़के के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लड़की के परिजनों के द्वारा घायल सरोज यादव के भाई को फोन से सरोज के घायल होने का सुचना दी गई। सुचना पाकर पहुंचे परिजनों के द्वारा बेनीपुर के निजी अस्पताल में सरोज यादव को भर्ती कराया गया। जहां से उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन, वहां भी चिकित्सकों ने उसे आनन फानन में पटना पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान पांच सितंबर को सरोज की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पटना पीएमसीएच से सरोज का शव तुमोल गांव लाया गया। वहीं, सरोज का शव प्रेमिका के यहां ही जलाने की बात पर परिजन और ग्रामीण अड़े रहे। मंगलवार देर शाम तक काफी हंगामा किया गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर थाना अध्यक्ष घनश्यामपुर शशि भूषण सिंह दलबल के साथ पहुंचे। काफी मशक्कत से उग्र परिजनों तथा उसके ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। शव को उसके गांव वापस भेजा। मामले में नाबालिग लड़की तथा उसकी मां अनीता देवी तथा नानी माया देवी को गिरफ्तार किया है।

मामले में मृतक के भाई के द्वारा श्याम चौपाल, राधे चौपाल, प्रदीप चौपाल, प्रयाग चौपाल, अनिता देवी, माया देवी तथा नाबालिग लड़की के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपको ज्ञात हों कि 6 सितम्बर को अलीनगर थाना क्षेत्र के जौघट्टा गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *