पटना सिटी। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी को सामाजिक- संस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार संरक्षक मनोनीत किया गया l
संस्था द्वारा आयोजित संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ,पूर्व मंत्री एवं विधायक नंदकिशोर यादव, पूर्व कुलपति प्रो० रास बिहारी सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० के०सी० सिन्हा, समाजसेवी शिव प्रसाद मोदी, कमलनयन श्रीवास्तव डॉ० ध्रुव कुमार, डॉ (प्रो) सुधा सिन्हा, डॉ आरती कुमारी की उपस्थिति में श्री रस्तोगी को संस्था का संरक्षक घोषित किया गया l
यह जानकारी संस्था के संस्थापक सचिव राजेश ने दी| समारोहमें उपस्थित लोगों ने श्री रस्तोगी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके संरक्षण में संस्था नई ऊचाइयों को प्राप्त करेगी ।
15