विक्की गुप्ता।
बलिया। दिल्ली पब्लिक कान्वेंट स्कूल बहेरी बलिया में अंतिम दिन बच्चों के द्वारा विज्ञान के प्रयोग और पोस्टर बनाया गया!विज्ञान के प्रयोग में सोलर और मोबाइल के चार्जर से से चलने वाली नाव बनाया गया जो बिना डीजल पेट्रोल के चलेगी और पर्यावरण में सहायक होंगी,हवा की स्पीड को नापने वाला अमीनोमीटर,वाटर फाउंटेन,वही टेबल लैंप फैन बनवाया गया बच्चे बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ ये प्रयोग कर रहे है सिख रहे है वही कुछ बच्चियों के द्वारा सोलर होम का मॉडल बनाया जा रहा है…. बता दे की वाटर रॉकेट का प्रयोग भी किया गया जिसका वीडियो लोगो के फ़ोन पर लोकप्रिय और वायरल हो रहा है इस गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को इस तरह कुछ नया सिखाने का कार्य पूर्व बाल वैज्ञानिक और इंजीनियर अश्वनी कुमार करा रहे है समर कैंप के अंतिम दिन बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया!स्कूल के प्रबंधक शाहिद सर ने सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर मैडल पहनाया और विज्ञान प्रशिक्षक अश्वनी तिवारी को भी बधाई दिया अच्छे से कार्यक्रम कराने के लिए..
33