अर्श सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल का वार्षिक समारोह का किया गया आयोजन

2 Min Read
  • मानव सेवा ही एक उद्देश्य अर्श हास्पिटल का – डा कविता निश्चल
गया। एक साल पहले बिहार विधानसभा सभा पूर्व सभापति के द्वारा किया गया था।आज एक साल बीतने पर आज इस समारोह का उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर डायरेक्टर डा नवनित निश्चल,डा कविता निश्चल,डा क्रांति किशोर,हरी पन्ना डायरेक्टर किडीज स्कुल,किशोरी सिह द्वारा किया गया है।इस वार्षिक समारोह में हास्पिटल के एक साल में जो उपल्ब्धि हासिल किया उसको डा नवनित निश्चल द्वारा बताया गया है यहा सभी बिमारियों का इलाज संभव है और हर गरिब लोगो को भी हर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । आगे भी और बिमारियों का इलाज किया जाएगा,डा नवनित निश्चल ने कहा मरीज संतुष्ट और ठिक होकर जाए अर्श हास्पिटल का पहली प्राथमिकता है कोई भी मरिज हमारे लिए उतनी ही जरुरी है जितनी जिने के लिए सांस,इस वार्षिक समारोह में हास्पिटल के समस्त डाक्टर, समस्त स्टाफ अपने पुरे परिवार के साथ उपस्थित हुए हैं ‌और साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्ट उठाए हैं।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उनलोगो को सम्मानित किया गया जिनका अर्श हास्पिटल को आगे ले जाने में अहम योगदान और अहम भूमिका रही है।इस कार्यक्रम में शहर प्रबुद्ध लोगों के साथ साथ गण्यमान लोग उपस्थित हुए हैं।अर्श हास्पिटल के समस्त डा में डा अमित कुमार हृदय रोग,डा एकता वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा प्रियेव कुमार क्रिटिकल केयर,डा टी शर्मा पेट,आत,लीवर रोग,डा कनिष्क कुमार न्यूरो सर्जन,डा सुनील सिंह मऐक्शइलओफओशईयल सर्जन,डा गुंजन कुमार क्रिटिकल केयर,डा बेनी सन्नी,डा निरज कुमार उपिस्थत रहे हैं।इस कार्यक्रम में डा विकास कुमार,अमर पाण्डेय, आदित्य कुमार, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, नितीश कुमार,हरी नारायान,अमित कुमार, आशुतोष कुमार एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे महिला कर्मचारी और नर्स भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
109
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *