बलिया सतीश चन्द्र कालेज बलिया सहित बलिया के सभी महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020, नई पेंशन योजना, बायोमेट्रिक हस्ताक्षर, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि मांगों को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। डॉ अखिलेश कुमार राय अध्यक्ष व डॉ अवनीश चन्द पाण्डेय महामंत्री जनकुआक्टा एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉ उमेश सिंह ने पुरानी पेंशन व प्रदेश के अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों की भांति महाविद्यालयों के शिक्षक साथियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग की। साथ नयी शिक्षा नीति 2020 व नई पेंशन को समाप्त करने की मांग उठाई। बायोमेट्रिक की अव्यावहारिकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय सचिवालय या जिलाधिकारी कार्यालय नहीं है जिसके खुलने व बंद होने का एक निर्धारित समय है। कुछ कक्षाएं 8:00 बजे शुरू होती हैं और कुछ 5:00 बजे शाम को समाप्त होती हैं। कहीं लैब का कार्य देर शाम 8:00 बजे तक चलता है। लगभग नई शिक्षा नीति में 6 माह परीक्षा होती है तो शिक्षक सुबह 7:00 बजे से 11:30 तक एवं 1:30 से 5:30 तक परीक्षा में ड्यूटी करता है। ऐसे में वह कौन सा समय बायोमेट्रिक के लिए निदेशक कौन सा समय निर्धारित करना चाहते हैं। निदेशालय में बायोमेट्रिक होने के बावजूद भी फाइलें लम्बित हैं और वसूली पूर्ण होने पर ही काम आगे बढ़ता है, बायोमेट्रिक का कोई असर नहीं है, जब कि निदेशक वहां खुद बैठते हैं। अतः इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले और निदेशालय की भांति शिक्षकों को हस्ताक्षर कर कार्य लम्बित करने वाले जमात में शामिल न करें।इस मौके पर डॉ संजय ठाकुर, मनीष पांडेय, राजेश कुमार, अंगद सिंह, वृजभान यादव, राजेन्द्र राम, रामभूषण मिश्र आदि शिक्षक साथियों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में विरोध प्रदर्शन में प्रतिभाग किया।
36