अशोक वर्मा
मोतिहारी : बिहार के जाने-माने नेता और तत्कालीन बिहार पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद मोहन जो हाल ही में लंबी सजा काट कर रिहा हुए हैं,का 20 अगस्त को बेतिया में आगमन हो रहा हैा रिहा होने के बाद से ही पश्चिम चंपारण में उनके चाहने वालों की ओर से उन्हें बराबर निमंत्रण मिल रहा थाा, जेल से रिहा होने के बाद पूरे बिहार में उनके चहेताओं की ओर सेउन्हें निमंत्रण मिल रहा हैा बिहार में गठित आनंद मोहन फ्रेंड्स क्लब की ओर से बिहार के विभिन्न जिलों में उनके कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जहां उनका प्रभावशाली भाषण हो रहा हैाकार्यक्रमों में बिहार के विकास एवं राजनीति पर खुलकर चर्चा हो रही हैा फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन संगठन के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने बताया किवैसे तो पूरे बिहार में आनंद मोहन का प्रभाव है लेकिन शिवहर ,सीतामढ़ी, बैरगनिया्, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण कोआनंद मोहन विचारधारा का गढ़ माना जाता हैाउन्होंने बताया कि बेतिया के नगर भवन में उनका भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित है! समारोह में पूर्वी चंपारण जिले से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे !
