आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी “”प्रमोद””
मेष : आज का दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. भविष्य की कार्ययोजनाएं बनाते वक्त लंबी अवधि पर फोकस करें, जो कि आपके लिए लाभप्रद रहेंगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग या खुद का व्यवसाय कर रहे लोगों को प्रगति के मौके मिलेंगे. बुद्धि के बल पर ऑफिशियल कार्य व कारोबार में सफलता मिल सकती है. आईटी सेक्टर के युवाओं को अपने प्रोजेक्ट में की गई मेहनत का आज परिणाम मिलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य को लेकर जिन लोगों का अक्सर बीपी हाई रहता है वह, अत्यधिक तनाव न लें. अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है. विवाह योग्य संतान के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है.
वृष : आज मानसिक चिंता कई जरूरी काम बिगाड़ सकती है. तनाव को खुद पर हावी न होने दें. ऑफिशल कामकाज में अधिक समय देना पड़ सकता है. बॉस की ओर से दी गई जिम्मेदारी भविष्य में मान बढ़ाएगी. दूध के कारोबारियों को ग्राहकों की शिकायत का सामना करना पड़ सकता है. गुणवत्ता को लेकर बहुत सतर्क रहें. युवा वर्ग मां की बातों की अनदेखी न करें. विद्यार्थी अब परीक्षाओं की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत शुरू करें. हाई बीपी से जूझ रहे लोगों को गुस्से से दूर रहने की जरूरत है. संतान के भविष्य को लेकर चिंता रह सकती है. वरिष्ठजनों की राय से फैसला लेना फायदेमंद होगा.
मिथुन : आज के दिन मन प्रसन्न रहने वाला है, प्रयास मात्र की देरी है शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कार्य पूर्ण कर लेंगे. जो लोग सरकारी विभाग में कार्यरत हैं उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन निस्संदेह कार्यभार भी बढ़ेगा. कारोबार में नये प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं, इसमें बिना सोचे-समझे हामी नहीं भरनी चाहिए. अध्ययन में रुकावटे उत्पन्न होने की आशंका नजर आ रही है. एडमिशन या कोई कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए दिन उपयुक्त है. एलर्जी की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ेगा, दवाइयों का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें. जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें. घर फायर सिस्टम को लेकर अलर्ट रहें.
कर्क : आज के दिन अब मन मुताबिक कार्य बनाने के लिए आपको दूसरों के बजाय खुद परिश्रम करना होगा. ध्यान रखें कठोर परिस्थितियों में धैर्य न खोएं और मजबूत मानसिकता खुद को सबके सामने प्रस्तुत करें. मेहनत में आनंद खोजते हुए मन लगाकर काम करने से धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फिलहाल बड़े निवेश के लिए रुझान न बढ़ाएं. सीने में संक्रमण और सर्दी और जुकाम के प्रति सजग रहना होगा. परेशानी बढ़ती दिख रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. घरेलू कलह की परिस्थितियां बन रही है, इससे बचने का प्रयास करें.
सिंह : आज के दिन ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है की भविष्य में आपके लिए चुनौतियां बढ़ने वाली हैं, इसलिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. ऑफिशियल कार्यों को लेकर अपना समय किसी सूरत में व्यर्थ न गंवाएं. वाणी से किसी के लिए कटु मत बोलिए, विशेष तौर पर पीठ पीछे बुराई कतई न करें. आर्ट्स से जुड़े लोग कुछ नया क्रिएटिव करने पर जोर दें. खानपान के व्यापारियों के लिये दिन अच्छा है. जो लोग शराब का सेवन करते हैं, उन्हें अब सजग हो जाना चाहिए. भाई-बहन को आपसे आर्थिक मदद की उम्मीद रहेगी, उनकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करें.
कन्या : आज के दिन उन कार्य के हो पाने में संशय है, जो कार्य आपने पहले से सोच रखें हैं. नौकरी से जुड़े लोगों का कार्य यदि मन मुताबिक नहीं मिल रहा है या फिर अधिक मेहनत करनी पड़ रही है तो धैर्य रखें. व्यापार में जिन लोगों का सरकार से संबंधित कार्य नहीं बन पा रहा था, तो आज आपका प्रयास सफल होता नजर आ रहा है. हेल्थ में सिरदर्द की समस्या परेशानी का कारण बन सकती है. दर्द यदि काफी लंबे समय से है तो आंखों की जांच करा लेनी चाहिए. परिवार के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दिन उपयुक्त है.
तुला : आज नए लोगों से आपके संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में आपके बहुत काम आएंगे. जिन लोगों का पैसा किन्हीं कारणों से दूसरों के पास फंसा हुआ है, वह धन वापस मिलने की प्रबल संभावना दिख रही है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर संचार माध्यमों के द्वारा कोई शुभ समाचार जल्द ही सुनने को मिल सकता है. महिला सहयोगियों से बनाकर चलें, बेवजह उनकी नाराजगी मोल न लें, महंगी पड़ सकती है. किताबों का व्यापार कर रहें लोगों के लिए आज का दिन कुछ ज्यादा ही मुनाफे से भरा दिख रहा है. सेहत में शुगर के मरीज मीठी व्यंजनों से दूर ही रहें, शुगर हाई हो सकती हैं. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक : आज छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. यदि घबरा गए तो दिमाग में नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं. इसलिए सकारात्मक रहें. ऑफिस के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें, काम का दबाव अधिक हो सकता है, सहकर्मियों का रवैया भी कुछ बदलता हुआ दिखेगा, पर अपने विवेक से इन परिस्थितियों पर काबू पा सकते हैं. फर्नीचर से संबंधित बिजनेस करने वालों को थोड़े घाटे का योग बनता दिख रहा है, सावधानी बरतें. स्वास्थ्य की बात करें तो मानसिक व शारीरिक दोनों ही रूप से चिंता की कोई बात नहीं है. बिजली से संबंधित कार्य सावधानी से करें, करंट झटका दे सकता है. इलेक्ट्रॉनिक संबंधित सामान खरीदने के लिए दिन उपयुक्त है.
धनु : आज नकारात्मक ग्रहों के हावी रहने के आसार हैं. इससे आपको जिम्मेदारियां बोझ सी लगने लगेगी. इस कारण आपको गुस्सा भी आ सकता है, जिससे काम बिगड़ने की आशंका है. ऑफिस में आपके पास काम काफी रहेगा इसलिए कोशिश करिए कि कार्य पेंडिंग न रहें, इन्हें पूरा करने पर अधिक ध्यान दें. व्यापारियों को छोटे निवेश से फायदा दिख रहा है. साथ ही साझेदारी में चल रहा काम भी ठीकठाक मुनाफा देगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, बदलते मौसम के कारण सर्दी जुखाम की दिक्कत हो सकती है. अपने से बड़ों को जवाब न दें, क्योंकि इससे परिवार में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है.
मकर : आज के दिन किसी भी भौतिक वस्तु के प्रति ज्यादा मोह न पालें. यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. वस्तु के प्रति लगाव होना ठीक है लेकिन उसके लिए परेशान होने से कोई लाभ नहीं होगा. आजीविका के क्षेत्र में संघर्ष की स्थितियां बनी रहेंगी. कारोबार की परियोजनाएं अपनी गति से ही आगे बढ़ेंगी. इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, हेल्थ की बात करें तो मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है. मन का भटकाव आपकी सेहत खराब कर सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. यह आपके लिए भारी परेशानी खड़ी कर सकता है.
कुम्भ : आज के दिन की शुरुआत किसी जरूरतमंद को दान से करें, क्योंकि आपकी छोटी-सी मदद दूसरों के बहुत काम आ सकती है. कार्यालय में अपने कार्य को दूसरों के भरोसे न छोड़ें, अन्यथा यश की जगह अपयश हाथ लगेगा. विद्यार्थी वर्ग भविष्य के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दें. बिजली से संबंधित कार्य करने वाले लोगों पर काम का बोझ ज्यादा दिख रहा है. दुर्घटना आदि से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करें. मधुमेह के मरीजों को सेहत के प्रति ज्यादा सतर्क रहना होगा. ग्रहों की चाल बता रही है कि संतान की ओर से चिंता कम होने वाली है.
मीन : आज के दिन आपको अपनी प्रबंधन क्षमता को ज्यादा मजबूती से थामे रखना है. इस बात का ध्यान रखें की ऑफिस में प्रबंधन की कला और घर में प्रबंधन की कला में अंतर है, सभी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लोगों के लिए दिन ज्यादा भागदौड़ वाला रहेगा. कारोबारी आज कहीं धन निवेश करने से बचें तो बेहतर रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल व्यापार में घाटा कराने के मूड में दिख रही है. स्वास्थ्य में जो बीमार चल रहे हैं, खासकर हृदय के रोगी तो आज उन्हें अधिक सचेत रहने की जरूरत है. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा.
40