गया । बिहार सरकार मंत्री कृषि विभाग कुमार सर्वजीत द्वारा बीज वितरण से संबंधित शिकायतों के आलोक में गया जिले के अतरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अतरी प्रखण्ड कार्यालय के ई किसान भवन का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में आकस्मिक फसलों के बीज वितरण की गहन समीक्षा की गई है। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बीज वितरण की पंजी रजिस्टर तथा किसानों को उपलब्ध कराये गए बीज की मात्रा का मिलन किया है। कुछ किसानों से वार्ता की तथा जो किसान बीज ले गए उनसे मोबाइल पर बात किया है।
अतरी के जन प्रतिनिधियों ने माननीय कृषि मंत्री से बीज वितरण की सूचना नहीं दिये जाने की शिकायत की । कृषि मंत्री ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को फटकार लगाया और योजना का वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में जहां कम वर्षापात के करण धान की रोपनी कम हुए हैं वैसे क्षेत्रों में आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत किसानों को निशुल्क संकर मक्का बीज उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को चेताया कि सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ गरीब गुरबा किसानों को मिले, न कि वैसे किसानों को जो बार – बार विभागीय योजनाओं का लाभ लेते हैं।
35