- वार्ड नंबर 21 मे नवगठित जन सुराज क्लब को कैरम बोर्ड दिया गया।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पिछले साल 2 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर हुई और बिहार के विकास के लिए उन्होंने नए विचार भी दिए। जनसुराज ने खेल को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब का गठन करना आरंभ किया है, इसी कड़ी में नगर के मिसकौट मोहल्ला वार्ड संख्या 21 मे नवगठित जनसुराज खेल स्वराज क्लब की बैठक सौरभ वर्मा की अध्यक्षता में हुई ।जनसुरज क्लब के क्षेत्रीय प्रभारी अंकित कुमार ने क्लब के उद्देश्य पर विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि कोई भी खेल अनुशासन एवं सामाजिक कर्तव्यबोध सीखाता है। खिलाड़ी हमेशा संवेदनशील और समाजसेवी होते हैं ।उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में अपने खेल प्रतिभा से कोई आगे निकलने वाला कोई खिलाड़ी अगर चुनाव मैदान में उतरता है तो उसकी एक अलग पहचान रहती है जिसका लाभ उसे चुनाव में मिल सकता है ।बैठक के बाद क्लब को विस्तारित किया गया ।अध्यक्ष के रूप में सौरभ वर्मा ,सचिव सिद्धार्थ, कोषाध्यक्ष आर्यन, मीडिया प्रभारी आकर्षण वर्मा को बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से अजय,मणिष, संतोष, रुपेश ,पंकज ,आकाश ,माही आदि थे उक्त अवसर पर जनसुराज के क्षेत्रीय प्रभारी ने नवगठित मिसकौट जन सूराज कलब को कैरम बोर्ड उपहार स्वरूप दिया।