अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कार्यालय,बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय के द्वारा अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में “अगस्त क्रांति दिवस” पर देश की आजादी के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों एवं आजादी के महानायक शहीदों को बंजरिया पंडाल स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उस अवसर पर शहीद स्मारक से सटे गांधी की मूर्ति पर सामूहिक रूप से पुष्प अर्पण कर बापूको नमन किया गया ।
श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि साल 1942 में 8अगस्त को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने बंबई अधिवेशन में महात्मागांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का संकल्प पारित किया था। इसके अगले दिन 9 अगस्त के देश भर के लोग इससे जुड़ गए थे और इस आंदोलन ने तुरंत ही जोर पकड़ लिया था।इसी दिन महात्मा गांधी ने “करो या मरो” का नारा दिया था और महात्मा गांधी जी के इस आंदोलन से ब्रिटिश सरकार में दहशत का माहौल बन गया था।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत होते ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि महात्मा गांधी को अहमदनगर किले में नजरबंद कर दिया गया था। साथ ही अंग्रेजों ने कांग्रेस को गैर सरकारी संस्था भी घोषित कर दिया था और अहिंसा के इस आंदोलन में अंग्रेजों की निर्ममता से करीब 940 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 1630 लोग घायल हुए थे। वहीं 60 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस आंदोलन ने पुरे देश को एकजुट कर दिया जो आजादी की लड़ाई में निर्णायक साबित हुआ ।
जिला अध्यक्ष ई० गप्पु राय ने घोषणा की कि आज इसी अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ गाँव गाँव आमजनों के बीच जाकर संपर्क करूंगा। जैसे अंग्रेजों के तानाशाही और जूर्म के खिलाफ इसी कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अगस्त क्रांति दिवस की शुरूआत किया गया। वैसे हीं अंग्रेजों की तरह यह मोदी सरकार आमजनता पर तानाशाही और जूर्म कर रही हैं। गैस,पेट्रोल, डिजल, खाद्य पदार्थ, दवा महंगाई असमान छू रहा हैं। 70 साल में जो भी देश की पूंजी बनी थी मोदी जी उसे बेच रहे है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक 14 प्रधानमंत्री हुए थे और उनके कार्यकाल में देश पर 55 लाख करोड़ रूपये का कर्ज था लेकिन अकेले मोदी सरकार के 09 साल के कार्यकाल में देश पर 155 लाख करोड़ रूपया का कर्ज हो गया है। मतलब आजादी के बाद से 2014 तक हर भारतीय पर 42 हजार रूपये का कर्ज था मोदी सरकार के 09 सालो में हर भारतीय पर 1.30 लाख रूपया कर्ज है। 25 हवाई अड्डे अपने करीबियो को बेंचे। 400 रेलवे स्टेशन अपने करीबी मित्रो को बेचे। 150 से भी ज्यादा रेल गाड़ी करीबी को बेच दिये। पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिलाध्यक्ष ई० गप्पु राय जी ने “प्रखंड भ्रमण सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम” का शुरूआत कर हर पंचायत से कम से कम एक हजार सदस्य एवं पूरे प्रखंड से कम से कम पच्चीस हजार सदस्यों को कांग्रेस पार्टी में जोडने का जो संकल्प लिया हैं उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ। मैं इस अभियान में साथ रहूंगा।
उक्त मौके पर कांग्रेस नेता विजयशंकर पाण्डेय, मो० मुमताज अहमद, डॉ० ज्याउल हक,डॉ० कुमकुम सिन्हा, जागा राम शास्त्री, रंजन शर्मा, धनंजय तिवारी, ऋषि सिंह, बैद्यनाथ दास, रामप्रवेश तिवारी,मो० एकबाल जफिर, मो० ओसैदुर रहमान खाँ एवं समाजसेवी अखीलेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थें।
29