मुजफ्फरपुर जिले में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, जिससे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं ताजा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र का है जहां प्रखंड क्षेत्र के मकसूदपुर चौक पर शुक्रवार की देर शाम बाइक की ठोकर से 7 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई, स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक चालक इतनी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था की बच्ची सड़क पार करने के दौरान ठोकर लगने से गिर गई और सर में बुरी तरह चोट लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश कि गई। लेकिन चालक बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहे। कुछ लोगों द्वारा बाइक को जप्त कर लिया गया है । जख्मी बच्ची की पहचान स्थानीय शंकर साह की पुत्री 7 वर्षीय वैष्णवी कुमारी के रूप में हुई है उसके पिता का घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर कपड़ा का दुकान हैं। स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा सीएससी के डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक बच्ची वैष्णवी को सर में 11 टांका लगा हुआ है।
