गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने पूजा किन्नर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को घटना में प्रयुक्त चाक़ू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। फुलवारिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतारहा में बीते 26 जुलाई को किन्नर पूजा प्रिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी उनका शव कमरे से बरामद हुआ था जिसके बाद मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि किन्नर पूजा प्रिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी घटना के मुख्य अभियुक्त मनु कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त चाक़ू को बरामद किया गया है अभियुक्त के पास से ही मृतक का मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किया गया है साथ ही घटना में शामिल बाइक बरामद किया गया है ,अभियुक्त को न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है आरोपपत्र समर्पित कर जल्द ही स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी अभियुक्त ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात स्वीकार की है।
39