(अररिया): बिहार में अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती ने पलासी थाने में गांव के ही एक युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करायी है।
दर्ज एफआईआर में मो. इफ्तिखार के अलावा मो. एहतशाम, मो. एहसान, मो. छोटू और मो. इन्जाम को आरोपी बनाया गया है।
पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में उल्लेख किया है कि करीब दो महीने पहले जब युवक से शादी करने की बात कही, तो शादी करने का आश्वासन देकर वहां से चला गया। इसी बीच कुछ दिन पहले युवक शारीरिक संबंध बनाने के इरादे से एक बार फिर घर आया था। हालांकि, इस बार युवती के माता-पिता ने उसे पकड़ लिया।
युवती के माता-पिता द्वारा पकड़े जाने पर इफ्तिखार एक बार फिर शादी का आश्वासन देकर वहां से चलता बना। इसके बाद वह शादी करने में टाल-मटोल करने लगा। तत्पश्चात बीते 30 जुलाई को पीड़िता के माता-पिता ने ग्रामीणों की एक पंचायत बुलाई गयी।
पंचायत में इफ्तिखार के स्वजनों ने अभद्र व्यवहार करते हुए पंचायती मानने से इनकार कर दिया। साथ ही युवती के परिवार को धमकी देते हुए पंचायत से चले गए। थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी है।
39