यूपीएचसी मीनापुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

3 Min Read
  • स्वास्थ्य जांच के बाद दवा का भी वितरण 
  • एएनएम ने दी परिवार नियोजन का परामर्श 
वैशाली। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर अंतर्गत वार्ड नंबर 28, बड़ी यूसुफपुर, जगदंबा स्थान के पास आउटरीच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर का उद्घाटन स्थानीय वार्ड पार्षद माला देवी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा किया गया। आशा कार्यकर्ता द्वारा हड़ताल पर रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर कार्यरत महिला आरोग्य समिति के सदस्यों द्वारा इस शिविर के संचालन एवं लाभार्थियों को संदेश देने का काम बहुत ही सराहनीय तरीके से किया गया है। महिला आरोग्य समिति के सदस्य संजू देवी, सुनैना देवी, कलसिया देवी, लालती देवी, जयमाला देवी, कुमकुम देवी, सीमा कुमारी एवं संगीता देवी का इस कार्यक्रम के सफलता में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। जांच शिविर का भ्रमण सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार दास के द्वारा किया गया। डॉ दास यहां की व्यवस्था से खुश दिखे। जांच शिविर में महिलाओं के साथ साथ पुरुष लाभार्थी की भी भीड़ अच्छी संख्या में थी। लोग यहां पर आकर अपना स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड प्रेशर डायबिटीज सहित अन्य जांच करवा रहे थे। चिकित्सक के द्वारा देखने के पश्चात दिए गए सलाह को सावधानीपूर्वक सुन रहे थे एवं लिखे गए दवा को दवा काउंटर से प्राप्त कर सेवा का लाभ उठा रहे थे।
इस स्वास्थ्य शिविर में परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन एवं सलाह अलग से बनाए गए स्टॉल पर एएनएम के द्वारा दिया जा रहा था एवं उन्हें सही परामर्श भी दिया गया। लाभार्थी काफी उत्सुकता से इन सारी चीजों को देख रहे थे एवं समझने का प्रयास कर रहे थे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार दास के द्वारा यह बताया गया कि आशा द्वारा हड़ताल के बावजूद पीसीआई इंडिया के एफपीसी सुमन कुमारी के द्वारा महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को उत्प्रेरित करते हुए इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया जिसके फल स्वरुप यह कार्यक्रम काफी सफल हुआ। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में लेखापाल अमन कुमार एवं पीएसआई के अमन ओजस्वी के साथ साथ सभी स्थानीय जन प्रतिनिधि का योगदान रहा है।
47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *