बिहार से पति पत्नी के रिस्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहाँ भाभी से अवैध संबंध के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को दवा खिलाकर धीरे-धीरे मारने की साजिश कर रहा था. आपको बता दे कि यह पुरा मामला बिहार के बक्सर जिले का है।
उक्त युवक ने भाई की पत्नी से अफेयर में उसने अपनी पत्नी को बंधक बनाकर एक मकान में रखा था. इस दौरान महिला के घरवाले उससे नहीं मिल पा रहे थे. मामला जिले के ब्रह्मपुर थाना इलाके के रघुनाथपुर गांव का है. यहां के रहने वाले विजय शंकर मिश्र ने 2018 में अपनी बेटी प्रियंका की शादी उदवंतनगर के मुकेश पांडेय से की थी.
महिला के मायके वालों का आरोप है कि प्रियंका के पति का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था इस वजह से वह प्रियंका को प्रताड़ित करने लगा. तब वह वापस अपने मायके रघुनाथपुर आ गई. फिर कुछ दिनों के बाद समाज के लोगों के सामने पंचायत हुई तो प्रियंका पति के साथ ससुराल चली गई. ससुराल जाने के कुछ दिनों तक वह मायके वालों से बात करती रही लेकिन पिछले आठ महीने से प्रियंका का कोई पता नहीं था.
उसके ससुराल वाले प्रियंका के मायके वालों को उनके बारे में जानकारी नहीं दे रहे थे. तब उसके मायके वालों ने उसकी बहुत खोज की तो पिछले माह की 27 तारीख को पटना से सटे बिहटा के एक घर में मिली. यहां उसकी हालत गंभीर थी. वह सूखकर कंकाल हो गई थी. 26 साल की उम्र में 90 साल की दिखने लगी थी.
इतना ही नहीं उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी. प्रियंका के भाई ने कहा कि भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते उसके बहनोई ने बहन की ऐसी हालत कर दी है. भाई ने कहा कि बहनोई प्रियंका को नशे वाला इंजेक्शन देता था साथ ही उसे हार्माेनल बदलाव वाला इंजेक्शन या दवा देता था जिसके बाद उसकी बहन इस हालत में है. प्रियंका का पटना के पीएमसीएच में इलाज कराया गया है जहां उसकी स्थिति में थोड़ी सुधार हुई है इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आए हैं.
प्रियंका के परिजनों ने उसके पति और घरवालों के खिलाफ थाने में शिकायत की जिसके बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. मामले में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा किय एसपी के निर्देश पर महिला के बच्चे को ससुराल से लाकर महिला को सौंप दिया है.
वहीं उदवंतनगर थाने के एसएसओ ने कहा कि महिला के मायके वालों ने पहले हत्या का केस दर्ज कराया था. मामले में जांच की जा रही थी अब महिला बिहटा से बरामद हुई है तो हत्या के केस को होल्ड कर दिया गया है. पीड़िता के परिजन आवेदन देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
28