गया जी।लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) क़े अतरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राष्ट्रीय सचिव सह झारखण्ड प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह अतरी विधानसभा मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान खिज़रसराय प्रखंड के छोटीयाँ ग्राम मे मृतक धीरेंद्र शर्मा जी को आकस्मिक निधन हो गया था ।उनके परिवार से मिलते हुऐ एवं खिज़रसराय प्रखंड के ग्राम हथियामा में पूर्व डाक बाबू सत्येंद्र महतो के पुत्र जो आर्मी में थे अविनाश कुमार ड्यूटी आवर में ही आकस्मिक मृत्यु हो गया था! उनके सपरिवार से मिलते हूँ और प्रमुख लोग से बात करते हुए और जनता का समस्या भी सुने साथ मे कौशलेंद्र शर्मा, राजू सिंह अजय कुमार, संतोष सिंह, निर्भय कुमार, संजीत पासवान मनीष यादव सोहन जी,आदि लोग शामिल हुए हैं।
20