जन सुराज के नेता लाल बाबू सिंह ने सुगौली विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण किया।

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : आप सब की आवाज आशा पार्टी का विलय जन सुराज में होने के बाद उक्त  दल के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे लालबाबू सिह ने सुगौली विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर जरुरतमंद महिलाओ  के बीच साडी का वितरण किया। सुगौली विधानसभा क्षेत्र में लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों पर पूछे जाने पर लालबाबू सिह ने बताया कि जब मैं आप सब की आवाज आशा पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष था तो मेरे नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व आईएएस अधिकारी आरसीपीसिह ने मुझे सुगौली क्षेत्र में सेवा का निर्देश दिया था और मैं उनके सिपाही होने के नाते उनके आदेश का अनुपालन कर रहा हूं। बिगत दो वर्षों से मैं सुगौली क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहा हूं और यहां लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर के न सिर्फ आर्थिक मदद कर रहा हूं बल्कि उनके दुख को दूर करने का भी प्रयास कर रहा हूं ।उन्होंने टिकट के सवाल पर कहा की अब तो हम लोग जन स्वराज पार्टी के साथ मर्ज कर गए हैं और आरपीसिह के आ जाने से जनसुराज पार्टी काफी मजबूत हुई है अब यह तो भविष्य में तय होगा कि हमारी सेवा पार्टी किस रूप में लेना चाह रही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मैं आरसीपीसिह  के साथ जुड़ा हू और जुड़ा रहूंगा।अब तो मेरे दो दो नेता है।प्रथम आरसीपीसिह और प्रशान्त किशोर  है। मेरी उपयोगिता जहां होगी वहां मैं हाजिर रहूंगा।मै मूलतः हू।
138
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *