- स्वतंत्रता सेनानी स्मारक प्रत्येक जिला में बने : अजद कुमार सिंह
अशोक वर्मा
मुजफ्फरपुर । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अजद कुमार सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर मांग किया है राज्य मे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी पेंशन अविलंब लागू किया जाए ।सरकारी बसों में उत्तराधिकारियो को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए, शिक्षण संस्थानो में नामांकन मे उत्तराधिकारियो को दो प्रतिशत आरक्षण मिले तथा राज्य के सभी पंचायत शहर एवं वार्ड के पथो का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियो के नाम पर किया जाए ।उन्होंने मांग की कि प्रत्येक जिले मे स्वतंत्रता सेनानियो के स्मारक का निर्माण चुनाव के पहले किया जाए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने पत्रकारो को बताया कि संपूर्ण देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन आपसी एकता के सूत्र में बंध कर इन मांगों को इतनी ऊंची आवाज में सरकार तक भेजें ताकि सरकार बाध्य होकर पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी पेंशन लागू करे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मजदूर, किसान ,व्यापारी और कर्मचारियो के संगठन बने हुए हैं सभी आवाज उठाकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार को बाध्य करते हैं लेकिन जिस स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान कुर्बानी के बदौलत हमें आजादी मिली उन स्वतंत्रता सेनानियो के बहुत से ऐसे भी परिवार हैं जो आज बहुत ही कष्टपूर्ण जीवन जी रहे हैं। उन्हें कहीं से किसी तरह का कोई सरकारी सहयोग नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी उपेक्षा चारों तरफ देखने को मिलती है। न तो उन्हें किसी सरकारी योजना में सम्मान दिया जाता है न हीं देश, प्रदेश, जिला , शहर या पंचायत के विकास के लिए बनने वाले कमेटियों में उन्हें कोई स्थान ही दिया जाता है ।उन्होंने दुख प्रकट किया कि आज बहुत से फर्जी स्वतंत्रता सेनानी संगठन बनाकर लोग अपनी दुकानदारी भी चला रहे हैं और यही कारण है कि आज हमारी मांगो पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। अतः स्वतंत्रता सेनानी संगठनों को भी एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए सरकार पर निरंतर दबाव बनाना चाहिए ताकि हमें हमारा अपना अधिकार मिल सके।
