अशोक वर्मा
मोतिहारी : कार्ड्स एवं क्राई के संयुक्त तत्वावधान में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन 28 से 31 मई 2025 तक सदर प्रखंड के मुसहरी टोला हराज, मुसहरी टोला मधुबनी घाट ,मुसहरी टोला सरैया बरदाहा एवं पिपरा कोठी प्रखंड के बेला टाल बेला जगतिया , झंखरा बलुआ एवं परतीया टोला में किया गया l जिसके अंतर्गत किशोरी एवं नव विवाहिता के साथ बैठक कर माहवारी से संबंधित जानकारी दी गई कि माहवारी एक शारीरिक प्रक्रिया है ,इस दौरान कपड़ों के बदले सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए, इसे 4 से 6 घंटे पर अवश्य बदलें ,उपयोग किए गए सेनेटरी पैड को उचित तरीके से नष्ट करें, साफ और सुखे अंडर गारमेंट्स का उपयोग करें, प्रतिदिन स्नान करें, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, भ्रम – भ्रांतियां से बच्चे आदि l इसके साथ-साथ मुसहर समुदाय के 150 किशोरियों के साथ माहवारी से संबंधित जानकारी, दृष्टिकोण एवं अभ्यास पर सर्वेक्षण भी किया गया l वर्तमान में कार्ड्स के द्वारा 21सेनेटरी पैड बैंक भी संचालित किए जा रहे है l कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, कार्ड्स टीम के रवि कुमार, नीतू, लालू, सकलदेव, पप्पू, सुजीत, निमारानी,रंजू आदि का सराहनीय योगदान रहा l
114