- बृहत पैमाने पर की जा रही शिविर का आयोजन,जरूरतमंदों मुफ्त में मिलेगी ये सारी सुविधाएं
- गया जिला की जनता धीरज गुप्ता को शामिल क्यों नहीं?
गया।प्रसिद्ध समाज सेवा संस्थान महिला विकास मंच द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। बिहारभर में जिलावार महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण एवम शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम कर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में 5 अप्रैल से रथ यात्रा कर मिशन की शुरुआत की जाएगी उसके बाद 16 अप्रैल तक क्रमशः पश्चिमी चंपारण,मुजफरपुर, सीतामढ़ी,वैशाली,रोहतास, काराकाट,पटना सिटी,महुआ,हाजीपुर,बक्सर,जयनगर, मधुबनी,गया,टेकारी व पटना में शिविर लगा कर मुफ्त चिकित्सा जांच,कैंसर जांच के साथ साथ घरेलू हिंसा का शिकार रहे महिला व पुरुष उत्पीड़न से ग्रसितों को निजात व शिक्षा के क्षेत्र में उचित काउंसलिंग की जाएगी।इस कार्यक्रम का आयोजन महिला विकास मंच द्वारा की जा रही है जिसमे मिशन जुगनू की डॉक्टर उपासना वोहरा एवं कैंसर मुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ कैंसर पीड़ितों के लिए कार्य कर रहे सवेरा कैंसर हॉस्पिटल से डॉक्टर वीपी सिंह और उनकी टीम के द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त है। शिविर का आयोजन भव्य तौर पर किया जाएगा जिसमे समाप्ति के आगंतुकों के लिए खाने पीने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। 8 – 10 महिलाओं का समूह हर जगह पर शिवर के एक दिन पहले आयोजित स्थान व उसके आसपास के गांव गांव जाकर उक्त कार्यक्रम के विषय मे लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके।महिला विकास मंच की संरक्षक विना मानवी ने कहा कि हमारा सपना है बिहार में हर महिलाओं को स्वास्थ्य सशक्तिकरण एवं शिक्षा जगत में आगे बढ़ने का एवं स्वस्थ बिहार बनाने का है। इस ओर ये हमारा पहला कदम है इससे सिख ले हम आगे भी कई बड़े योजनाओ पर कार्य कर रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके। सवेरा हॉस्पिटल की प्रतिनिधि डॉक्टर रितु शर्मा द्वारा फ्री कैंसर जांच का सुविधा दिया जाएगा साथ ही साथ एक महीने चल रहे हैं इस मिशन में रानी जयसवाल, पृथ्वी, सचिन सिंह और कई अन्य गणमान्य सदस्य कार्यक्रम को को-ऑर्डिनेट करेंगे। वही गया कि जनता पुछ रही है की धीरज गुप्ता जो महिला विकास मंच के लिए सबकुछ लगाकर पिडिता की मदत करने वाले और महिला विकास मंच को बदनाम से बचाने वाले को पुछ क्यों नहीं?
