जन आरोग्य समिति के क्रियान्वयन पर भी मिली जानकारी
मुजफ्फरपुर। जिले में यक्ष्मा उन्मूलन एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम की बेहतरी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का विभिन्न स्तर पर लगातार अभियान चलाकर उन्मुखीकरण किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को पारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एनटीईपी/केएचपीटी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधिगण का एक दिवसीय प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर जिला के पारू प्रखण्ड के मुखिया को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत केएचपीटी इम्पैक्ट इंडिया के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के प्रमुख कार्य के लिए प्रक्षिक्षण दिया गया। प्रक्षिक्षण शिवर का शुभारंभ पारू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर अयूब और केएचपीटी के जिला समन्वयक दिनकर चतुर्वेदी ने किया और टीबी मुक्त पंचायत मे जन जनप्रतिनिधियों के कार्य को बताया गया। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के बारे में सभी उपस्थित मुखियागण को ट्रेनिंग दिया गय। एनटीईपी के एसटीएस जलज विजेता ने टीबी के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे पंचायत को जोड़ कर समाज और समुदाय मे जागरुकता लाना हैं। साथ साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डॉ हैदर अयूब ने टीबी रोग को समाप्त करने लिए ज़्यदा से ज़्यदा टेस्टिंग पर बल दिया। कर्यक्रम मे दिनकर चतुर्वेदी ने निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीज को सहयोग करने के लिए सभी मुखिया गन को कहा और पंचायत प्रतिनिधि को जन आरोग्य समिति मीटिंग व आरोग्य दिवस पर विस्तृत जानकारी दिया।। मौके पर केएचपीटी जिला समन्वयक दिनकर चतुर्वेदी, उमेश कुमार, बीएचएम, एसटीएस, एसटीएलएस, डीईओ सहित अन्य मौजूद थे।
