बलिया आज दिनांक-23-03-2025 को जिला कारागार, बलिया में अमर शहीद राजकुमार बांध की शहादत दिवस हर वर्ष की भांति धूम-धाम से मनाया गया। शहादत दिवस समारोह में वक्ताओं ने जिला कारागार परिसर में बनने वाले मेडिकल कालेज एवं संस्थान का नाम अमर शहीद राजकुमार बांघ के नाम पर रखने की बात कही। कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोगो ने उपस्थिति दर्ज करायी। शहादत दिवस समारोह में राजकुमार बांघ के सुपुत्र श्री वंशीधर जी विशेष रूप से उपस्थित है। शहादत दिवस समारोह में जिले के गणमान्य लोग जैसे श्री रामेश्वर पासवान, डा० सूर्यबली पासवान, श्री गोरखनाथ बलियाटी, श्री बुधराम पासवान, श्री राजन कनौजिया, श्री दिनेश पासवान, श्री राजनारायण पासवान, श्री सियाराम पासवान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री रामगोविन्द चौध ारी एवं सपा जिलाउपाध्यक्ष श्री कामेश्वर सिंह जी भी उपस्थित रहे। उक्त के अलावा कार्यक्रम में श्री श्रीराम सरगम, विजेन्द्र जी, चन्द्रशेखर जी, जवाहर पासवान जी, रामनाथ मास्टर जी. सुनील पासवान उर्फ पिन्टू जी, रमाशंकर पासवान जी, मुन्ना पासवान जी, संजीत सारंग जी शमीम जी, सोनू टैगोर जी, हरेन्द्र राम जी, छबिला पासवान जी, ने भी कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से मांग रखी कि जिला कारागार बलिया में बनने वाले मेडिकल कालेज एवं संस्थान का नाम जिला कारागार परिसर में शहीद होने वाले राजकुमार बांघ के नाम पर रखा जाय। जहाँ पर राजकुमार बांध की शहादत अंग्रेजी सरकार द्वारा 23मार्च 1943 को कर दी गयी थी।
