विदाई सह अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

Live News 24x7
2 Min Read
वैशाली।  चेहरकलां प्रखंड मुख्यालय स्थित बी०आर०सी० भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रघुनाथ प्रसाद व नए प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के योगदान के बाद विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन निवर्तमान बीईओ की विदाई व नए बीडीओ का शिक्षकों ने स्वागत गर्मजोशी के साथ किया।
मंच का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिदायतपुर कटहरा के प्रधानाध्यापक श्री दिलीप कुमार भगत द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफपुर उर्दू के प्रधानाध्यापक मो० सेराजुल हक़ फैजी ने अपनी शायरी से समा बांध दिया।
समारोह में अतिथियों के सम्मान में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित शिक्षकों द्वारा बुके एंव अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मो० इसलाम ने कहा कि हमेशा से बीईओ का मार्गदर्शन मिलता रहा है।
 प्रधानाध्यापक श्री अजीत कुमार  ने बीईओ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है।
समारोह को दिनेश राम, बीपीएम राजा पुष्पेंद्र, रघुनाथ कुमार, मो० सेराजुल हक़ फैजी, मो० इसलाम, दिलीप कुमार भगत, श्री कमलेश्वर राम सहित अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया।
समारोह के अंत मे उपस्थित शिक्षकों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीडीओ चेहरकलां श्रीमती रीता कुमारी, एकाउंटेंट राम जी, अभय कुमार, मो० नसीम अख्तर, रघुनाथ कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, संजीत कुमार, चंदन कुमार बीआरपी, विकास कुमार, मो० शाकिर, देवानंद पासवान, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
107
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *