- 27 फ़रवरी तक बूथ लगाकर खिलाई जाएगी सर्वजन दवा
- खाली पेट दवा न खाने की लोगों को दी जाती है सलाह
- दिक्कत में नजदीकी अस्पताल जाए, अफवाहों से बचें
- ओआरएस के सेवन से थोड़ी देर में ही मिल जाता है आराम
बेतिया : जिले में (हाथी पाँव)फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है 02 वर्ष से ऊपर के सभी स्वस्थ लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोली खिलाई जा रहीं है। वहीं 27 फ़रवरी तक बूथ लगाकर आँगनबाड़ी एवं सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में सर्वजन दवा खिलाई जाऐगी ये कहना है जिले के डीभीडीसीओ डॉ नवल किशोर प्रसाद का। उन्होंने बताया की जिले के 14 प्रखंडो में यह कार्यक्रम जोरो पर चलाई जा रहीं है,इसी बीच दवा सेवन के उपरांत बैरिया के पोखरिया इमली टोला से बच्चों के अंदर हल्का साइड इफेक्ट की बातें सामने आई जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक घबरा गए, चर्चाओं का माहौल गर्म हुआ लोग बिना सच्चाई जाने ही भ्रम फैलने लगा। जबकि डॉ प्रभारी मिथिलेश चंद्र सिन्हा, बीसीएम अरुण कुमार से जानकारी मिलीं की 05 बच्चे में एडीआर की स्थिति बनी जिसको स्थानीय पीएचसी लाया गया जहाँ ओआरएस पिलाकर ठीक किया गया। बाकी कई बच्चे डर गए थे उन्हें सिर्फ समझाकर ही ठीक कर दिया गया।वहीं पिरामल के पीओसीडी श्यामसुन्दर कुमार ने कहा की योगापट्टी प्रखंड के कोहराबाजार एवं जरलपुर में 07 बच्चों में उल्टी जैसे लक्षण देखे गए उन्हें हेडमास्टर की सूझ से उपस्थित आशा से लेकर ओआरएस का घोल दिया गया,जिसे देते ही बच्चे की स्थिति सामान्य हो गईं।इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा की सर्वजन दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आने पर घबराए नहीं यह फाइलेरिया परजीवी के मरने का ही एक संकेत है।दिक्कत होने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आशा से सम्पर्क करना चाहिए एवं नजदीकी अस्पताल जाना चाहिए, अफवाहों से बचना चाहिए क्युँकि दवाओं में कोई समस्या नहीं है सोचने वाली बात है इस दवा को खुद डीएम,स्वास्थ्य कर्मी एवं आमलोग भी खा रहें है।
कैसे लोगों में होता है साइड इफेक्ट
भीडीसीओ प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की कई लोगों में फाईलेरिया के परजीवी शरीर में होते है जबकि इसका असर कई वर्षो के बाद दिखाई देता है, इससे बचाव के लिए ही वर्ष में एकबार सर्वजन दवा खिलाई जाती है।दवा का साइड इफेक्ट उन्ही लोगों में देखा जाता है जिनमें इसके परजीवी होते है यह उनके मृत होने पर होने वाला एक असर है।
खाली पेट इस दवा का नहीं करें सेवन:
जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सर्वजन दवा का सेवन खाली पेट में बिल्कुल नहीं करना है। अधिकांश बच्चों में घबराहट के कारण कुछ प्रतिकूल लक्षण प्रकट होतेे हैं।सभी बच्चे स्वस्थ हैं,किसी भी बच्चों में चिंता वाली कोई स्थिति नहीं है, जनप्रतिनिधियों से अपील है सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें एवं जनहित के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
