- फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाएगा रोगी हितधारक मंच
- विद्यालय के बच्चों को शिक्षक देंगे फाइलेरिया से बचाव की जानकारी
बेतिया : पश्चिम चम्पारण के मधुबनी प्रखंड के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खलवापट्टी आरोग्य मंदिर पर सीएचओ दिपेश्वरी के अध्यक्षता में रोगी हित धारक मंच का गठन किया गया। जिसमे मुखीया राजेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य मो युसूफ अंसारी, ग्रामीण डॉक्टर सुमीत कुमार गुप्ता, आंगनवाड़ी सेविका सुनीता कुमारी, आशा फस्लिटेटर रीता देवी, आशा मालती देवी, प्रियंका देवी, सुशीला देवी, शिल्पी देवी, जीविका से जफ़्रीना खातून व अन्य कई लोग शामिल हुए। जहां सीएचओ दिपेश्वरी के द्वारा फाईलेरिया बीमारी के बारे मे पूरी जानकारी दी गई, साथ ही इससे बचाव के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया। मुखिया राजेश गुप्ता ने पंचायत में जन जागरुकता कराए जाने की बात कही। प्रधानाचार्य मो युसूफ अंसारी ने कहा की स्कुल में हमलोग फाईलेरिया बीमारी के बारे में छात्रों को जानकारी देंगे। साथ ही फरवरी में सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत सभी को दवा सेवन कराएंगे ताकि फाइलेरिया को नियंत्रित किया जा सकें। सीएचओ दिपेश्वरी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रोगी हित धारक मंच (पीएसपी) के सदस्यों को फाइलेरिया के अलावे कालाजार, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारी से बचाव व उपचार के बारे में भी जानकारी दी।
फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाएगा हितधारक मंच:
एसीएमओ डॉ रमेश चन्द्र ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। मरीज हितधारक मंच (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म ) द्वारा सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर फाइलेरिया के बारे में अलख जगाने में इससे मदद मिलेगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के द्वारा की जा रही बहुत ही अच्छी पहल है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ नवल किशोर ने कहा कि पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म के माध्यम से समुदाय में फाइलेरिया के बारे में जागरूकता का प्रचार- प्रसार करने की जरूरत है। लोगों को जागरूक कर “एमडीए अभियान” के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करना एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग से समुदाय के लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर सीएफएआर से जिला प्रतिनिधि बिनोद श्रीवास्तव तथा प्रखंड प्रतिनिधि मार्कण्डेश्वर दुबे भी उपस्थित रहे।
48