नई दिशा परिवार की और से 51 महिलाओं ने  सामूहिक ‘खरना’ अनुष्ठान किया।

Live News 24x7
2 Min Read
पटना सिटी : सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार की और से आज बेलवरगंज, पटना सिटी स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में 51 महिलाओं ने चार दिवसीय लोक पर्व छठ के दूसरे दिन सामूहिक ‘खरना’ अनुष्ठान किया।
नई दिशा परिवार द्वारा विगत 16 वर्षों से 51 महिलाओ का छठ व्रत जन-सहयोग से कराया जा रहा है। व्रती महिलाओं के आवासन, पूजन सामग्री तथा अन्य सभी सुविधाएं संस्था द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
चार दिवसीय सूर्योपासना के पहले दिन ‘नहाय-खाय’ से लेकर चौथे दिन ‘पारण’ की सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। व्रती महिलाएं परिवार सहित यहां रहकर अपना अनुष्ठान पूरा करती है।
‘खरना’ के अवसर पर आज डॉ० साह अद्वैत कृष्ण, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चन्द्रवंशी, कमलनयन श्रीवास्तव, राजेश बल्लभ (मुन्ना यादव) राजेश राज, नील गौरव, आन्नद त्रिवेदी, विक्की सहनी, गणेश कुमार सिन्हा, डॉ० अरविन्द कुमार सिन्हा, नितिन कुमार, शशि शेखर रस्तोगी, डॉ० अनिल सुलभ, चेतना थिरानी, डॉ० अजय प्रकाश, अभय अतुल, प्रेम कुमार, डॉ० आनन्द मोहन झा, अरविन्द कुमार अकेला सहित अन्य गण-मान्य लोगों ने व्रतधारी महिलाओं से आशीष एवं प्रसाद ग्रहण किए।
इस अवसर पर रितु राज, सपना रानी, सोनी प्रिया, संजना आर्या, प्रियांशी, अभिषेक श्रीवास्तव, उज्जवल राज, उजाला राज, परितोष सर, मुकेश वर्मा, आशीष सिन्हा, अजय वर्मा आदि सक्रिय रहे।
(राजेश राज)
     सचिव
नई दिशा परिवार
80
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *