गया। मध्य विद्यालय बाजितपुर ,अनुटोला टिकारी जिसमे विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई है। प्रधानाध्यापक सह सी आर सी समन्वयक कमलेश प्रसाद ने गांधीजी के जीवनवृत्त पर विस्तार से चर्चा कि और इन्होंने अजादी की लड़ाई मे गरम दल और नरम दल की भूमिका से छात्रो को अवगत कराया है। वही अध्यापक सुधीर कुमार राज ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनो की विस्तारपूर्वक चर्चा की और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किस प्रकार से रंग-भेद का शिकार गांधी जी हुए इस पर प्रकाश डाले हैं।इसी कड़ी मे सहायक शिक्षिका प्रिया कुमारी गांधी के जीवन और उनके द्वारा किए गये कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई है।इस मौके पर बाजितपुर प्रांगण मे वरीय शिक्षक भुषण प्र.यादव ,विद्यालय अध्यापिका वंदना कुमारी ,प्रियंका पाल , शिक्षक संटु गोप एंव विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद थे।
49