खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी के बनघारा इलाके की है जहां बैंक लूट से पहले अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोलियां चलाई गईं।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में सुंदरम और दीपू नाम के अपराधी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने घायल दोनो अपराधियों को आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। वही सुचना मिलते ही एसएसपी राकेश कुमार और टाउन एसी अवधेश दीक्षित दलबल के साथ एसकेएमसीच अस्पताल पहुंचे।
वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सुबह से ही बैंक के आसपास घूम रहे थे। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुंदरम को बांए पैर में 2 गोली लगी। वहीं, दीपू को दाएं पैर में एक गोली लगी है।
वही घटना को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सिवाई पट्टी थाने की पुलिस को बैंक लूट की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो आरोपियों ने गोलियां चला दी। इसमें पुलिस की वाहन पर गोली लगी है। इस दौरान थाना प्रभारी और उनके टीम ने चेतवानी दी। इन लोगों को सरेंडर करने को कहा गया। ये लोग नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। फिर पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी। दोनों अपराधियों को गोली लगी है। सुंदरम को दो गोली लगी है और दीपू को एक गोली लगी है। सुंदरम के खिलाफ 12 केस दर्ज है। सुंदरम दूसरे राज्य में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
80