गुजरात। सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित 9 सदस्यीय टीम का भ्रमण आज दिनांक 21को बोधगया परियोजना अन्तर्गत औचक रूप से आँगनबाड़ी केन्द्र-तुरी खुर्द कोड सं-210 पंचायत-शेखवारा में आँगनबाड़ी सेवाओ की गतिविधियों एवं जीविका के कार्यों का अवलोकन किया गया है। टीम में गुजरात सरकार के अवंतिका दर्जी, संयुक्त निदेशक आई०सी०डी०एस० शोभना वर्मा, संयुक्त प्रबंध निदेशक जी०एल०पी०सी०, नेहा कंथरीया उप निदेशक आई०सी०डी०एस०, अल्पना सोलंकी सहायक निदेशक, आई०सी०डी०एस०, बिहार सरकार आई०सी०डी०एस० निदेशालय के सलाहकार स्वास्थय एवं पोषण डॉ० मनोज कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। टीम को आवश्यक सहयोग हेतु गया जिला की ओर से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जयश्री दास बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बोधगया उपस्थित थे। आँगनबाड़ी सेवाओं , पोषण अभियान की गतिविधियों की जानकारी टीम के सदस्यों को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है। टीम ने उक्त स्थल पर लाभुकों से वार्ता भी की है। टीम ने बिहार राज्य में आई०सी०डी०एस० के कार्यो की प्रगति को सराहा है। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा बच्चों के नाम पर पौधारोपण भी किया गया है। इसके साथ ही टीम द्वारा केन्द्र पर लाभुक वर्ग के चिन्हीत बच्चें को अन्नप्राशन तथा गर्भवती माता को गोदभराई भी की गई है।
123