गया।लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मतगणना की तिथि दिनांक-04.06 को निर्धारित है। मतगणना कार्यक्रम गया कॉलेज गया में किया जाना है। इस अवसर पर उम्मिदवार के साथ-साथ काफी संख्या में उनके समर्थक वाहनों एवं पैदल मार्गों से गया कॉलेज गया आयेंगे। ऐसी स्थिति में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु मतगणना कार्य अवधि में पार्किंग स्थल ,मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जो निम्न प्रकार है:- वाहनों के लिए नो इण्ट्री प्रवेश वर्जित गया शहरः-
गया कॉलेज मोड़ से गेवाल बिगहा के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर। जिला पदाधिकारी आवास मोड़, सुधा डेयरी के पास मोड़ एवं पुलिस लाईन मोड़ से गया कॉलज की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर।आशा सिन्हा मोड़ से करीब 200 मी० पूरब, फर्स्ट कराई मोड़ से गया कॉलेज गेट,पेट्रोल पम्प के तरफ जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
वाहनों का वैकल्पिक मार्गः- जिला पदाधिकारी आवास मोड़- अतिथि गृह- आशा सिंह मोड़,मिर्जा गालिब → होते हुए जायेंगे।सिकड़िया मोड़ के तरफ जाने वाले वाहनों- पुलिस लाईन मोड़- पुलिस लाईन के पीछे से केन्द्रीय कारा का गेट- सिकड़िया मोड़ एवं अपने गण्तव्य को जाएंगे।गया शहर में आने वाले वाहनों-गया कॉलेज मोड़ से बाएँ मुड़कर आशा सिंह मोड़ -अतिथि गृह- मिर्जा गालिब कॉलेज- जे०पी० झरणा एवं गेवाल बिगहा होते हुए अपने गनतव्य को जाएंगे।पार्किंग व्यवस्था:-उम्मिदवार एवं उनके समर्थकों का वाहनों की पार्किंग खेल परिसर गया में की जाएगी।
खेल परिसर में वाहन पर्किंग करने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पुलिस लाईन के पीछे जेल रोड वाले,खेल परिषर के पीछे वाले गेट से प्रवेश कर पार्किंग की जाएगी। खेल परिषर के मेन गेट से होकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।दो पहिया वाहनों के लिये गेवाल बीघा मोड़ स्थित पुराना संवाद सदन समिति के भवन के बाहर खाली पड़े भूखंड में वाहनों का पार्किंग कर सकते हैं।* बैरिकेटिंग:-
गया कॉलेज मोड़,साइबर थाना, गेवाल बिगहा के तरफ आने वाली मार्ग में।जिला पदाधिकारी आवास सुधा डेयरी बुथ पुलिस लाईन मोड़, गया कॉलेज की ओर जाने वाली मार्ग में।
फर्स्ट कराये मोड़, जजेज कॉलनी पथ में दोनों तरफ।
खेल परिषर गेट।गया कॉलेज मेन गेट दोनों तरफ। गया कॉलेज मोड़ से पुलिस लाईन मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। यह ट्रैफिक प्लान लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना कार्य के अवसर पर।दिनांक-04.06.2024 को सुबह 06:00 बजे से मतगणना कार्य अवधि तक प्रभावी रहेगा।
89