खबर बिहार के समस्तीपुर जिले की है जहां बिते 25 मई को घर में सो रही 40 वर्षीय महिला फुलो देवी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। वहीं अब समस्तीपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि फूलो देवी की हत्या उसी 16 वर्षीय बड़ी बेटी ने की है। नाबालिग बेटी प्रेमी से शादी नहीं कराने को लेकर मां से नाराज थी। फिलहाल आरोपी को रिमांड होम में भेजने की तैयारी की जा रही है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि नाबालिग ने हत्या की बात कबूल ली है।
आपको बता दे कि जिले के कर्पूरीग्राम थाने के सिघिंया खूर्द गांव निवासी फुलो देवी की बड़ी बेटी का प्रेम प्रसंग पिछले 6 महीने से मुफस्सिल थाने के हरपुर सिलौत गांव के दिनेश राम से चल रहा था। वह दिनेश से शादी करना चाहती थी। इसकी जानकारी फुलो को मिली तो वह इसका विरोध करने लगी और अपनी बेटी के लिए दूसरा लड़का देखने लगी। बेटी दूसरे शख्स से शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसके कारण मां-बेटी के बीच अक्सर विवाद होता था।
उधर, नाबालिग अपने प्रेमी दिनेश राम पर शादी का दबाव बनाने लगी। दिनेश का कहना था कि वह भागकर शादी नहीं करेगा और नाही अपने परिवार के खिलाफ जाएगा। इसी बीच फुलो देवी ने बेटी की शादी तय कर दी। इसके कारण वह और भी ज्यादा नाराज हो गई और अपनी मां को रास्ते से हटाकर दिनेश राम से शादी करने की राह को आसान करने की प्लानिंग करने लगी। इसी बीच 25 मई की रात करीब 10 बजे दादी और छोटा भाई पुराने घर पर सोने चले गए। वहीं मां के सो जाने के बाद उसने धारदार हथियार से अपनी माँ के सिर पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने खून का धब्बा लगा हुआ कपड़ा और हथियार ट्रंक में रख दिया। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उसने दिनेश राम को फोन किया और दो घंटे तक भागने का दबाव बनाती रही। वहीं जब दिनेश नहीं माना तो वह पड़ोसी के छत पर चढ़कर सो गई। इसके बाद सुबह उठकर बचने के लिये अपने घर जाकर रोते हुए अपनी मां की हत्या किसी के द्वारा करने की बात कहकर चिल्लाने लगी, ताकि पुलिस या लोगों को उसपर शक न हो।
बिहार में नाबालिग बेटी ने अपनी ही माँ को उतारा मौत के घाट, वजह जान कर आप हो जाऐंगे हैरान।
Leave a review