मुजफ्फरपुर में कल एक के बाद एक पुलिस बल के दो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तकरीबन 60 पुलिस के जवान जख्मी हो गए हैं वही एक के बाद एक हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हुआ है आपको बताते चले कि बुधबार को जहा दिन में पहली घटना तब हुई जब समस्तीपुर से चुनाव कराने के बाद सारण को जा रहें असम पुलिस जवान का एक गाड़ी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा और सुजावल पुर चौक के बिच छभ् 28 पर ट्रक से टक्कर हो गई जिसमे तकरीबन तीस पुलिस के जवान घायल हो गए जिसमे से अभी भी कई जवान इलाजरत है तो वही दुसरी घटना भी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में ही हुई जहा बुधवार की देर रात समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के चुनाव ड्यूटी में शामिल होने आ रहें समस्तीपुर पुलिस जवान का एक बस अचानक पलट गया जिसमे तकरीबन समस्तीपुर पुलिस बल के तीस जवान घायल हो गए वही कुछ जवानों बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए हैं वही घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच कर घायल सभी पुलिस कर्मी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है मामले में बस में बैठे समस्तीपुर पुलिस बल का जवान ने बताया कि वह समस्तीपुर पुलिस लाइन से मुजफ्फरपुर में होने वाले चुनाव ड्यूटी में आ रहे थे जिस दौरान उनका गाड़ी सकरा थाना क्षेत्र में अचानक पलट गया वही इस घटना में बस में बैठे सभी जवान घायल हो गए हैं
113